Session 2022-23
Activities
27 सितंबर 2022 : एनएसएस और एनसीसी क्लब द्वारा पोषण अभियान पर विद्यार्थियों और जन -जन को जागरूक किया गया।
28 सितंबर 2022 : पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एनएसएस एनसीसी यूनिट ने विद्यार्थियों को योगा और मेडिटेशन करवाया।
19 अक्टूबर 2022 : एनएसएस यूनिट और एनसीसी यूनिट द्वारा एक दिवसीय कैंप लगाया गया जिसका थीम था “स्वच्छता के दो रंग”
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को इस बार राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसको लेकर “रन फोर यूनिटी” में लोग हिस्सा लेकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
30 अक्टूबर 2022 : एनएसएस और एनसीसी यूनिट द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय था ” सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय” ।
11 नवंबर 2022 : यूथ रैड क्रॉस क्लब, एन. एस. एस., एन. सी. सी., जिला पानीपत रेड क्रॉस सोसायटी, लायंस क्लब पानीपत और एच. डी. एफ. सी. बैंक पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में ” रक्तदान शिविर “ का आयोजन किया गया।
14 नवंबर 2022 : एनएसएस इकाई और एनसीसी इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया जिसका थीम था ” मेरा मत मेरा अधिकार “
01 दिसम्बर 2022 : रेड रिबन क्लब, एनएसएस यूनिट, एनसीसी यूनिट और संस्कारशाला क्लब द्वारा विश्व एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसका थीम था ” एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना “। इस कार्यक्रम में रोहित जोशी, प्राची, तनु, अक्षित और सागर के द्वारा एड्स जागरूकता पर रंगोली बनाई
9-12-2022 : महाविद्यालय में एन.एस.एस , एन.सी.सी. यूनिट और शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज प्रांगण में सड़क सुरक्षा महाभियान के अंतर्गत ” सड़क सुरक्षा ” के नियमों पर शपथ दिलवाई गई।
9 दिसंबर 2022 : एनसीसी और शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज प्रांगण में ” एंटी करप्शन डे ” पर एन.सी.सी कैडेट्स और अन्य विद्यार्थियों को एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार के द्वारा शपथ दिलवाई गई।
12 जनवरी, 2023 आई. बी. (पी. जी.) महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर स्वामी विवेकानन्द यूथ क्लब, NCC एवं NSS के सयुंक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस कॉलेज प्रांगण में मनाया गया | इस दिवस पर विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्पर्पित, स्वामी जी के जीवन से संबंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी और उनके जीवन पर व्याख्यान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |
13 जनवरी, 2023 आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन.सी.सी व एन.एस.एस इकाई के द्वारा लोहड़ी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया | इस कार्यक्रम में पहले प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं प्रबंधक समिति के सदस्य श्री परमवीर धींगरा जी ने लोहड़ी की अग्नि को प्रज्वलित करके प्रारंभ किया I लोहड़ी के कार्यक्रम का सारा आयोजन प्रो. निशा एवं प्रो. मनीत कौर की देखरेख में किया गया, इस मौके पर छात्र- छात्राओं द्वारा पंजाबी नृत्य, गाने एवं लोहरी के महत्व पर विचार प्रस्तुत किये गए It.t.
14 जनवरी, 2023 आई. बी. महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब , रोड सेफ्टी क्लब ,एन.सी.सी, एन.एस.एस इकाई के द्वारा आज स्टाफ मेंबर्स ने मकर सक्रांति के त्यौहार का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में संस्कारशाला क्लब, एनसीसी, एनएसएस और रोड सेफ्टी क्लब के स्टाफ के सदस्यों ने जरूरतमंदों के लिए दाल और चावल के एक किलो 500 ग्राम के 60 पैकेट बनाए गए I कॉलेज गवर्निंग बॉडी के महासचिव श्री लक्ष्मी नारायण मिगलानी जी एवंप्राचार्य डॉ. अजय गर्ग जी के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I
23 जनवरी, 2023 ,आई.बी. महाविद्यालय में को संस्कारशाला क्लब,एन.सी.सी और एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, स्टाफ मेंबर्स एवं विद्यार्थियों ने सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा को नमन किया ।
आई.बी. पीजी महाविद्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत के निर्वाचन कमीशन के तहत उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार एन.एस.एस, एन.सी.सी, शारीरिक शिक्षा विभाग और संस्कारशाला क्लब की तरफ से नेशनल वोटर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमान सुरेंद्र कुमार जी के द्वारा कॉलेज प्राचार्य, स्टाफ सदस्यों और अन्य विद्यार्थियों ने शपथ ली
आई.बी. पीजी महाविद्यालय में एन.एस.एस इकाई, एन.सी.सी इकाई, शारीरिक विभाग और संस्कारशाला क्लब की तरफ से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज प्रांगण में 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया गया । जिसमें एन.सी.सी. के कैडेट्स ने कॉलेज प्रांगण में परेड की और इसके बाद एन.एस.एस स्वयंसेवकों और एन.सी.सी. कैडेट्स ने झंडे को सलामी दी ।
दिनांक 28 जनवरी , 2023 को स्थानीय आई.बी.महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब , एन.सी.सी इकाई और एन.एस.एस के संयुक्त तत्वावधान में “ वस्त्र वितरण- एक पहल “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आई.बी.महाविद्यालय के स्टाफ और क्लब ने मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए 200 पैकेट्स ऊनी वस्त्र, कम्बल , जुतें इत्यादि के तैयार कर दिए और वितरित किये
10 फ़रवरी 2022 : शारीरिक शिक्षा विभाग, एन.सी.सी. तथा एन.एस.एस. इकाई ने स्वास्थ्य विभाग पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया |
14- 15 मार्च 2023 को “गीता विद्या मंदिर कॉलेज मेंकैडेट्स ने 5 वें वार्षिक NCC फेस्टिवल में हिस्सा लिया तथा अच्छा प्रदर्शन किया |
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
14 अप्रैल 2023: डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई |
31 मई 2023: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
21 जून 2023: एनसीसी यूनिट के द्वारा नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया गया।
Annual Training Camp – 88 conducted by 12 Haryana Battalion NCC Sonipat from 16 June 2023 to 25 June 2023