आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग पानीपत जिले में एम. ए. हिंदी का एकमात्र केंद्र है। पहले दिन से विभाग हिंदी के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका वहन कर रहा है एम. ए. हिंदी के लिए 30 सीटें निर्धारित हैं। विभाग यूजीसी पाठ्यक्रम व दिशा निर्देशों के अनुसार हिंदी सिखाने के साथ-साथ नेट/जेआरएफ की परीक्षा में भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहा है। हिंदी विभाग, अंग्रेजी विभाग व संस्कृत विभाग ने संयुक्त रूप से साहित्य परिषद का गठन किया हुआ है, जिसके तत्वाधान में समय-समय पर साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ।
विभाग के सभी प्रबुद्ध व मेहनती सदस्य विभाग के विकास के लिए एकजुट हैं। सभी सदस्यों ने साहित्य पर लेखन कार्य किया है शोध पत्र लिख रहे हैं और अपने लेखन कार्य को प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित करते रहते हैं । समय समय पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। एक बात विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि लगातार 4 वर्षों से हमारे छात्र स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और विभागीय शोभा के साथ साथ महाविद्यालय की शोभा को चार चाँद लगा रहे हैं।